newshustler.com

Hyundai Creta N line: स्टाइल पावर और स्पोर्टिनेस का एक नया अंदाज, कीमत 16 लाख से शुरू और क्या होंगे इसके फीचर्स

Hyundai Creta N line: Hyundai Creta ने अपना प्रीमियम वर्जन लॉन्च किया है Creta N line. अगर आप स्टाइल, फीचर्स और परफॉर्मेंस के हिसाब से एक अच्छी गाड़ी ढूंढ रहे हैं तो Creta N line आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। स्टाइलिश डिज़ाइन, पावरफूल टर्बो इंजन और स्पोर्टी फीचर्स के साथ Creta N line अपने आप में एक अलग पहचान बना रही है

डिजाइन और एक्सटीरियर लुक

Hyundai Creta N line को ज्यादा स्पोर्टी बनाने के लिए एक फ्रंट ग्रिल दिया गया है जो पहले से थोड़ा छोटा कर दिया गया है और एक सिंपल सा ब्लैक कलर का फ्रंट बंपर भी दिया गया है साथ में एक N line सिग्नेचर ग्रिल भी दी गई है जो इस कार को और भी स्टाइलिश बनाती है और जिससे आपको पहचानने भी आसानी होगी कि ये कार N line है।

Hyundai Creta N line

अगर लाइट्स की बात करे तो फ्रंट में आपको यहां पर LED लैंप्स भी मौजूद है हालांकि Hyundai की बाकी गाड़ी में फ्रंट में जो रेड स्ट्रिप दी जाती है वो यहां पर नहीं है लेकिन साइड में आपको रेड स्ट्रिप हाइलाइट्स के साथ और भी स्टाइलिश लग रही है। यहां पर 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स दी गई है जो इस कार को काफी स्पोर्टी लुक देता है और रेड ब्रेक कैलीपर्स का जो कॉम्बिनेशन है वो काफी यूनिक है। इस कार में आपको 6 कलर मिल जाएंगे जिसमें 3 मोनो टोन और 3 ड्यूल टोन है जिससे आप अपनी पर्सनालिटी के हिसाब से SUV चुन सकते है।

पावरफुल इंजन और दमदार परफॉर्मेंस

Hyundai Creta N line इंजन और परफॉर्मेंस के मामले में एक दम स्मूद है। यहा पर 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 158bhp के पावर से 253Nm का टॉर्क देता है। इस गाड़ी में एक चीज काफी मजेदार है कि यह गाड़ी मैन्युअली गियरबॉक्स के विकल्पों के साथ आती है जो कि 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड DCT है। और यही वजह है जो इस गाड़ी को चलाने में और दिखने में काफी स्पोर्टी अनुभव करा सकता है

Hyundai Creta N line

फीचर्स और सेफ्टी का कॉम्बो आपके सफर को आरामदायक बनाएगा

Hyundai Creta N line के इंजन और परफॉर्मेंस तो बेहतर है ही लेकिन फीचर्स और सेफ्टी के मामले में भी किसी से कम नहीं। यहा पर 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम जो बड़ी स्क्रीन के साथ आपका ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी शानदार बनाता है। आप लंबा सफर तय कर रहे है तो एंटरटेनमेंट के लिए BOSE प्रीमियम साउंड सिस्टम भी दिया गया है जो आपके सफर को मजेदार बनाता है। इसके साथ फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमीक सनरूफ दिन में धूप से बचने के लिए रियर सनशेड्स और रात में ड्राइविंग आसान हो इसलिए LED हैडलैम्प भी दिए गए है।

Hyundai Creta N line

सेफ्टी में इस गाड़ी में ADAS leval 2 फीचर्स दिए गए है। इस गाड़ी में एक ऐसी सिस्टम है कि अगर अचानक सामने से कोई वाहन या रुकावट आ जाए तो ये सिस्टम आपको चेतावनी भी देगी और जरूरत पड़ने पर खुद ब्रेक भी लगा सकती है। एक और मजेदार फीचर ये है कि Driver Atention Warning यानि की अगर आप ड्राइविंग के दौरान थके हुए या अस्वस्थ लगते है तो ये फीचर आपको ब्रेक लगाने का सुझाव भी देता है और साइड में से कोई गाड़ी आ रही है जो आपको नहीं दिख रही तो आपको यह फीचर अलर्ट भी करेगा। इसके अलावा इस गाड़ी में 6 एयरबैग्स, डिस्क ब्रेक और पीछे की साइड 3 प्वाइंट सीट बेल्ट भी मौजूद है। यानि कि सेफ्टी और फीचर्स के मामले में ये गाड़ी आपको एक आरामदायक सफर की और ले जाएगा।

कीमत ऐसी जिसे हर कोई खरीद सके

Hyundai Creta N line की एक्स शो रूम कीमत 16 लाख से शुरू होती है और टॉप वैरियंट में 20 लाख तक जाती है। लेकिन आप एक पावर पैक डिजाइनर और स्पोर्टी कार के शौकिन है तो Creta N line एक अच्छा विकल्प है। उसके साथ Hyundai की सर्विस और रिसेल वैल्यू भी अच्छी मानी जाती है। कुल मिलाकर Creta N line वैल्यू फॉर मनी SUV है।

डिस्कलमेर: यहा पर दी गई जानकारी इंटरनेट और अन्य प्रचलित प्लेटफॉर्म के माध्यम से दी गई है अधिक जानकारी या किसी भी प्रकार का निर्णय लेने के लिए Hyundai की आधिकारिक वेबसाईट या डीलर से बात करके जानकारी की पुष्टि अवश्य करे। 

Leave a Comment