newshustler.com

Mercedes E450: अब परफॉर्मेंस और luxuries का धमाकेदार कॉम्बिनेशन ले कर आ गई है, अगर जेब में पैसे है तो ये गाड़ी करवाएगी फूल पैसा वसूल

Mercedes E450 यह एक ऐसी गाड़ी है जो परफॉर्मेंस और luxuries अनुभव कराने में बाकी गाड़ियों से काफी अलग है। कही बार ऐसा होता है कि आप कोई ऐसी कार की तलाश में होते है कि जिसमें आपको परफॉर्मेंस और luxuries लुक में बेहतर उम्मीद होती है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होता है, या तो आपको परफॉर्मेंस में बेहतर गाड़ी मिलती है या तो luxuries में, लेकिन Mercedes E450 एक ऐसी गाड़ी है जो आपकी दोनों जरूरतों को पूरा करती है तो आइए जानते इसके लुक, फीचर्स, परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में।

Mercedes E450

एक्सटीरियर लुक और डिजाइन देख रह जाएंगे दंग

Mercedes E450 में सबसे पहले बात करते है ऑटोमैटिक डिजिटल LED लैंप्स के बारे में जो आपको एक अच्छा थ्रो देता है खासकर एक्सप्रेस वे में। इसके अलावा यहा पर AMG स्टाइल फ्रंट बंपर भी दी गए है। गाड़ी के विंगशील्ड पे और फ्रंट ग्रिल पे कैमरा और 6 पार्किंग सेंसर भी मौजूद है। अगर बात करे साइड लुक के बारे में तो डिजाइन सिंपल है लेकिन जो डोर हैंडल है वो बॉडी में ही एडजस्ट हो सकते है।

Mercedes E450

यह स्वाभाविक है कि Mercedes E450 एक लंबी गाड़ी है जिसके वजह से इसके ग्राउंड क्लियरेंस में थोड़ी दिक्कत आ सकती हैं लेकिन बाकी ई क्लास गाड़ी की तरह इसमें भी 18 इंच के AMG बेस अलॉय व्हील्स दिए गए है। गाड़ी के पीछे के हिस्से की बात करे तो यहां पर जो टेलगेट है वो इलेक्ट्रिक है और 540 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है जिसमें 2 से 3 शूटबैग्स आप आराम से रख सकते हो। साथ में आपको एक स्पेयर व्हील्स भी मिलता है। एक नई चीज यहां पर ये भी एड की गई है कि 2 ट्रेपजॉयडल एग्जास्ट दिए गये है जिसके आवाज से यह गाड़ी में थोड़ा स्पोर्टिनेस आता है।

इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स भी है शानदार

Mercedes E450 में एक नहीं बल्कि तीन डिजिटल टचस्क्रीन दिए गए है जिनमें से एक 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर दिया गया है जिसका कंट्रोल आपके स्टेयरिंग पर ही दिया गया है इसके अलावा मीडिया कंट्रोल भी दिया गया है। 14.4 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम आपको एक i फोन जैसा महसूस कराता है। और भी कई फीचर्स जैसे कि 12.3 इंच पैसेंजर डिसप्ले, 17 स्पीकर बर्मेस्टर 4d साउंड सिस्टम, पेनारमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, 4 जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ऐसे ढेर सारे फीचर्स उपलब्ध है जो आपको एक luxuries जैसा महसूस कराता है।

Mercedes E450

दमदार इंजन और पावरफुल परफॉर्मेंस

Mercedes E450 चलाने में एकदम कंफर्ट और स्मूद है जिसके पीछे की वजह है इसका 3.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन जो 375bhp के साथ 500Nm टॉर्क देता है। वैसे तो ये गाड़ी अगर आप धीरे चलाते है तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जैसे ही आप इसे स्पोर्ट्स मॉड में डालते है तो गाड़ी बिजली की माफक भागती है और 0 से 100 kmph सिर्फ 4.5 सेकेंड में कवर करता है। 

जितना बेहतर परफॉर्मेंस उतनी ही बढ़िया सेफ्टी

Mercedes E450 में 8 एयरबैग्स दिए गए हैं जो आपको चारों तरफ से सुरक्षित रखता है। ओवरस्पीड वार्निंग यानि कि अगर आप 80 की स्पीड से ऊपर जाते है तो 1 बीप बजता है और अगर आप 120 की स्पीड से ऊपर जाते हैं तो लगातार बीप बजता रहता हैं जो आपको स्पीड कम करने के लिए संकेत देता है और इसीलिए ये एक अच्छा फीचर है। यहां पर 4 सीट बेल्ट पॉइंट भी है जिसको पहनने के लिए वार्निंग देने वाला फीचर भी मौजूद है।

ISOFIX नाम का एक फीचर जो छोटे बच्चे को आरामदायक सीट प्रदान करता है। इसके अलावा ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस ट्रैफिक एसिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हाय बीम एसिस्ट जैसे कई सारे फीचर्स उपलब्ध है जो आपको एक आरामदायक सफर में सलामत रखता है।

कीमत कराएगा फूल पैसा वसूल

Mercedes E450 कि कीमत की बात करे तो उनके मॉडल के हिसाब से अलग अलग प्राइस है। लेकिन E450 की बात करे तो 94.50 लाख (ऑन एक्स शो रूम) तक जाती है और इसका टॉप वैरियंट 1.12 करोड़ (ऑन शो रूम मुंबई) तक जाता है, तो देखने जाए तो गाड़ी का लुक, परफॉर्मेंस और सेफ्टी के हिसाब ये कीमत बिल्कुल किफायती है।

डिस्क्लेमर: यहां पर दी गई जानकारी इंटरनेट और अन्य प्रचलित माध्यमों से ली गई हैं कृपया किसी भी प्रकार का निर्णय लेने से पहले Mercedes E450 की आधिकारिक वेबसाइट या डीलर से बात करें।

Leave a Comment