Govinda Net Worth: हाल ही मैं गोविंदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा मैं है। सोशयल मीडिया और अखबारों मे प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोविंदा और उनकी पत्नी Sunita Ahuja के बीच तलाख की अफवाये उड़ रही है। हालांकि सोशयल मीडिया पर गोविंदा की फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है की जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है, पर क्या आप जानते है की गोविंदा की कुल Net Worth कितनी है?
Table of Contents

2019 मैं अपनी आखिरी फिल्म Rangeela Raja के बाद गोविंदा ने एक भी फिल्म नहीं की, हालांकि रंगीला राजा उनके करियर की सबसे फ्लॉप मूवी मे से एक है। Bollywood के Hero No. 1, Govinda ने उनकी ऐक्टिंग, कॉमेडी टाइमिंग और डांस से कई फेन्स का दिल जीत लिया था। एक जमाने मे गोविंदा industry के सबसे व्यस्त और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता मे से एक माने जाते थे। जिसके कारण उनकी फेन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और इसीलिए लोग Govinda Net Worth से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाह रहे है जिसके बारे मैं पूरी जानकारी यहा पर दी गय हैं।
Govinda कौन है?
Govinda का जन्म 21, दिसम्बर 1963 को Mumbai, Maharashtra मे हुआ था, उनका पूरा नाम Govind Arun Ahuja है। गोविंदा ने अपने Bollywood करियर की शरुआत Shibu Mitra की फिल्म “ilzaam” से की थी जो एक हिट फिल्म है, जीसके बाद उन्होंने कुली नं. 1, पार्टनर, बड़े मिया छोटे मियां, हसीना मान जाएंगी, दूल्हे राजा जैसी कई हिट फिल्मे की है। लेकिन दुनिया ने उनको Hero No. 1 के नाम से पहचाना है। और उनके बॉलीवुड करियर मे उन्होंने 3 Filmfare Award के साथ कुल 12 अवार्ड्स प्राप्त कर चुके है।

Govinda एक बेहतरीन अभिनेता तो है ही, लेकिन सिर्फ Bollywood ही नहीं, बल्कि 2004 मैं कॉंग्रेस पार्टी से लोक सभा एमपी भी रह चुके है। हालांकि उनकी Politician कारकीर्दी उतनी सफल नहीं रही इसीलिए उन्होंने वापस अपने ऐक्टिंग करियर मैं ध्यान देना शुरू कर दिया
Govinda Net Worth
Govinda Net Worth के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक आज उनकी नेटवर्क 150 से 170 करोड़ की है जो कि यह संपत्ति उन्हें अपने फिल्मी करियर, रियल एस्टेट और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से आती है। गोविंदा अपने एक फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ तक चार्ज करते है। यहां तक कि एक ब्रांड एंडोर्समेंट्स के लिए वे 2 करोड़ तक चार्ज करते है। और यही कारण है कि आज वे करोड़ों की संपत्ति के मालिक है।

मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंदा ने फिल्म निर्माण में भी कदम रखा हैं जहां से वे अच्छी कमाई करते है, रायगढ़ में गोविंदा के पास एक फॉर्म हाउस और लखनऊ में एक फार्मलैंड भी है। इसके अलावा लग्जरियस कारों का भी संग्रह है जिसमें मर्सिडीज सी 220डी और मर्सिडीज बेंज, टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कार के वे मालिक है। इसके अलावा गोविंदा के पास मुंबई मे कई आलिशान घर भी है, वे एक सफल बिजनेसमैन है और सालाना करोड़ों की कमाई करते है।