Maruti Ertiga 2025 एक ऐसी गाड़ी है जो दिखने में जितनी सिंपल हैं परफॉर्मेंस में उतनी ही दमदार है। अगर आप एक जॉइंट फैमिली या बड़े परिवार से है और अपने परिवार के साथ एक लंबा आरामदायक सफर करना चाहते है तो Maruti Ertiga 2025 आप के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इस गाड़ी की खास बात ये है कि यह CNG और पेट्रोल दोनों में चल सकती है और जिस कीमत में ये गाड़ी आपको मिलेगी उसमें आप बिना समझौता किए ये गाड़ी खरीद सकते है तो आइए जानते है इस गाड़ी के लुक, स्टाइल, इंजन और परफॉर्मेंस के बारे में।

सिंपल और सरल एक्सटीरियर लुक
Maruti Ertiga 2025 के डिजाइन में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं है। इसके एक्सटीरियर लुक को ज्यादातर सिंपल रखने की कोशिश की गई है। अगर बात करे हेडलाइट की तो सिंपल हैडलाइट दी गई है जिसमे कोई LED एलिमेंट्स नहीं है लेकिन एक हेलोजन प्रोजेक्टर यूनिट है। गाड़ी के फ्रंट में ग्रिल दी गई है। Ertiga के टायर की बात करे तो 15 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए है।

गाड़ी के पीछे के हिस्से की बात करे तो L आकर की LED टेललाइट्स और रूफ माउंटेड स्पॉइलर इसे थोड़ा और स्टाइलिश बनाती है। इस गाड़ी के काफी नए वेरिएंट उपलब्ध है। 2025 में Maruti Ertiga 7 मोनोटोन शेड्स में उपलब्ध है। पर्ल मैटेलिक ऑबर्न रेड, डिग्निटी ब्राउन, मैटेलिक मैग्मा ग्रे, पर्ल मैटेलिक ऑक्सफोर्ड ब्लू, पर्ल आर्कटिक वाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर और ब्लूईश ब्लैक जैसे कई कलर मोजूद है जिसे ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार खरीद सकता है।
इंटिरियर डिजाइन और क्वॉलिटी फीचर्स
Maruti Ertiga 2025 जितना सिंपल इसका एक्सटीरियर लुक है उतना ही सिंपल इसका इंटीरियर डिजाइन। यहां पर इसका स्टेयरिंग लेधर से रेप किया हुआ है। कुशनिंग और साइड सपोर्ट की वजह से इसकी सीटें छोटी और लंबी जर्नी के लिए बिल्कुल योग्य है। ड्राइविंग करते समय आगे का व्यू भी बिल्कुल स्पष्ट है जो कि नए ड्राइवर भी इसे आराम से चला सकते है। इस गाड़ी में 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है।

Maruti Ertiga 2025 में पीछे की साइड आपको 209 लीटर का बूटस्पेस भी दिया गया है जिसमें आप आराम से दो बड़े बैग रख सकते है। इस गाड़ी में कई सारे ऐसे फीचर्स भी दिए गए है जो आपकी गाड़ी को वैल्यू फॉर मनी बनाता है। यहां पर आपको पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप का विकल्प दिया गया है, ऑटो हेडलाइट्स, ORVMs, ऑटो AC, की लेस एंट्री, क्रूस कंट्रोल, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे उपकरण दी गई है। इसके साथ 7 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 12 वोल्ट का चार्जिंग पॉइंट, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम और ड्राइवर के लिए MID डिसप्ले भी दी गई है जिससे स्पष्ट जानकारी भी मिल सके।
इंजन और परफॉर्मेंस में दमदार
Maruti Ertiga 2025 इंजन और परफॉर्मेंस के मामले में एकदम परफेक्ट गाड़ी है जिस कीमत पर ये गाड़ी है उसके हिसाब से यहां पर एक सिंगल 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह गाड़ी पेट्रोल और सीएनजी दोनों से चल सकती है। हालांकि सीएनजी सिर्फ मैन्युअल के साथ आप चला सकते है। इसके अलावा ये गाड़ी 101bhp पावर के साथ 139Nm टॉर्क देता है और 1462cc का इंजन 26.11kmpl के साथ आपको दमदार माइलेज देता है।
क्या सेफ्टी में थोड़ा और बेहतर हो सकती थी?
Maruti Ertiga 2025 इंजन और परफॉर्मेंस, एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन, और फीचर्स इसके बारे में तो हमने जाना लेकिन बात करे सेफ्टी की तो यहां पर 2 एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, 6 पॉइंट सीट बेल्ट के साथ सीट बेल्ट रिमाइंडर, और हायर वेरिएंट में 4 एयरबैग्स भी मौजूद है। एक सुविधा जो इस गाड़ी को बाकी से अलग करती है वो यह है कि इसमें ISOFIX भी उपलब्ध है जो छोटे बच्चे के लिए एक अलग सीट तैयार कर सकता है। 2019 में इस गाड़ी को ग्लोबल NCAP की प्री अपडेट टेस्ट में 3 स्टार रेटिंग भी मिली है।
कीमत में किफायती
Maruti Ertiga 2025 की कीमत 8.96 लाख से शुरू होती हैं और टॉप वैरियंट में 13.26 लाख ऑन शो रूम तक जाती है। फैमिली ट्रिप के लिए जिस कीमत में उपलब्ध है वह एक किफायती कीमत है जो आपको आरामदायक सफर बिना किसी झंझट कराता है।
डिस्क्लेमर: यहां पर दी गई जानकारी इंटरनेट और अन्य प्रचलित माध्यमों से ली गई हैं कृपया किसी भी प्रकार का निर्णय लेने से पहले Maruti Ertiga की आधिकारिक वेबसाइट और डीलर से बात करे।