Tata Harrier EV: भारत मे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की मांग अब तेजी से बढ़ रही है और अब टाटा मोटर्स भी इस दोड़ मे शामिल हो चुकी है। टाटा मोटर्स की यह SUV आपको देंगी एक Comfortable स्पेस और ढेर सारे नए डिजिटल फीचर्स। यह गाड़ी न सिर्फ दमदार रेंज और पावर के साथ आएगी, बल्कि इसमे लैटस्ट टेक्नॉलजी, ADAS जैसे सेफ़्टी फीचर्स और एक शानदार फ्यूचरिस्टिक डिजाइन भी देखने को मिलेगा।
Tata Harrier EV का दमदार डिजाइन और स्टाइलिश लुक
टाटा की इस गाड़ी का लुक बाकी Harrier से थोड़ा अलग है। यहा पर आपको गाड़ी के आगे के हिस्से मे बंद ग्रिल डिजाइन (Closed Front Grille) दिया गया है और साथ ही कुछ LED Lights और कैमरा भी लगा हुआ है जो इस गाड़ी को बाहर से स्टाइलिश बनाता है
टाटा मोटर्स का मानना है की गाड़ी के पीछे के हिस्से मे 502 लिटर का BOOTSPACE दिया गया है और उसके साथ आपको इस गाड़ी मे पार्किंग सेंसर्स भी मिल जाएगा जो आपकी गाड़ी पार्क करने मे काफी मदद करेगा।
बेटरी, रेंज और परफॉरमेंस डिटेल्स
Tata Harrier EV मे लार्ज कपैसिटी लिथियम आयन बेटरी इस्तेमाल किया गया है जो करीबन 60 से 70 KWH की क्षमता वाला है। यह बेटरी न सिर्फ लंबी रेंज देंगी, बल्कि चार्जिंग के मामले मे भी बेहतर होगी।
IDC टेस्टिंग के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है की इस इलेक्ट्रिक SUV की ड्राइविंग रेंज करीब 500 से 550 किलोमीटर लंबी जा सकती है, यानि की लंबी दूरी तेय करने वाले लोग यह गाड़ी का फायदा उठा सकते है। क्यूंकी यह गाड़ी भरोसेमंद साबित हो सकती है। बात करे चार्जिंग के बारे मे तो आपको DC फास्ट चार्जिंग के साथ कुछ ही मिनिटों मे 80 से 90% तक चार्ज हो सके ऐसा AC चार्जर सपोर्ट भी मिलेगा जिसे आप घर या ऑफिस जैसी जगहों पर भी चार्ज कर सकते है।
फीचर्स, सेफ़्टी और किंमत
Tata Harrier EV मे दिए गए 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पेनोरमिक सनरूफ़, वायरलेस चार्जिंग, वेंटीलेटेड फ्रन्ट सीटस, लाइटिंग, और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, जैसे कई फीचर्स आपको आकर्षित कर सकते है
वही पर सेफ़्टी की बात करे तो आपको 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ADAS लेवल 2 (Advanced Driver Assistance Systems) जैसे कई सारे सेफ़्टी फीचर मिल जाएंगे जो आपको आपकी मंजिल तक पहुचने मे आपकी मदद करेंगे। इस गाड़ी की किंमत करीबन 22.70 लाख ऑनरोड है यानि की करीब 23 लाख मे आपको ये गाड़ी मिल जानेवाली है।
क्यों खरीदनी चाहिए Tata Harrier EV?
भारत मे अब टेक्नॉलजी का काफी विकास हुआ है और बात करे इलेक्ट्रिक गाड़ी की तो भविष्य मे इस गाड़ी की डिमांड काफी बढ़ने वाली है। क्यूंकी यह गाड़ी आपको देंगी लंबी रेंज, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, पावरफूल परफॉरमेंस, AWD सिस्टम के साथ शानदार पिकअप और स्टैबल ड्राइविंग एक्सपीरियन्स ओवरऑल यह गाड़ी आपको काफी फायदेमंद हो सकती है।
डिस्क्लेमर
यहा पर दी गय जानकारी इंटरनेट और अन्य प्रचलित वेबसाईट से ली गय है। यहा पर बताए गए फीचर्स और किंमत मे समय रहते बदलाव या सकते है। अधिक जानकारी या कोई भी निर्णय लेने से पहले TATA की आधिकारक वेबसाईट या डीलर से बात करले।