Site icon newshustler.com

Tata Punch 2025: मात्र 6 लाख में घर ले आइए Tata की ये Micro SUV, जानिए फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में विस्तार से

Tata Punch 2025 यह एक ऐसी SUV है जिसका लुक और परफॉर्मेंस तो बेहतर है ही, लेकिन जिस कीमत में यह गाड़ी आपको मिलने वाली है उससे आपके पूरे पैसे वसूल है। Tata की कई गाड़ियों ने भारत में काफी पहचान बनाई हैं लेकिन Tata Punch की बात कुछ और है। मात्र 6 लाख में Tata की ये SUV आप अपने घर ला सकते है और न सिर्फ फैमिली बल्कि युवाओ को भी यह गाड़ी खूब रास आती है।

Tata Punch का एक्सटीरियर और डिजाइन

Tata Punch 2025 का एक्सटीरियर लुक काफी बोल्ड और स्टाइलिश है, जो युवा और फैमिली दोनों को पहली नजर में ही पसंद आ जाती है। फ्रंट में LED प्रोजेक्टर लैंप्स दिए गए है जो आपको हाय और लो बीम्स में अच्छा कॉन्फिडेंस देता है खासकर जब आप हाइवे पे गाड़ी चलाते है। ऑटोमैटिक हैडलैंप्स और सेंसर्स से चलने वाले वाइपर दिए गए है जो आपको बारिश में साफ सुतरा व्यू देता है। 

उसके अलावा 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 187 mm का है जो बिल्कुल कंफर्टेबल ड्राइविंग एक्सपीरियंस करवाता है।

इंटीरियर और सेफ्टी में भी सुरक्षित

Tata Punch 2025 में इंटीरियर डिजाइन काफी सिंपल है ज्यादा कुछ नया नहीं है लेकिन जो क्वॉलिटी है वो मजेदार है। 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सनरूफ विथ वॉइस कमांड गाड़ी के इंटीरियर में थोड़ा और निखार लाते है। इसके अलावा फ्रंट सीट आर्मरस्ट, सी टाइप चार्जिंग प्लग और ऑडियो सिस्टम भी काफी अच्छा है।

Exit mobile version