newshustler.com

Thandel movie review नागा चैतन्य और साई पल्लवी की तेलुगु फिल्म बड़े पर्दे पर

2022 मैं Karthikeya 2 की सफलता के बाद एक बार फिर चंदू मोंडेती की फिल्म Thandel लोगों मे चर्चा पैदा कर रही है! इस फिल्म मे रोमांटिक एक्शन ड्रामा और बेहतरीन म्यूजिक दिया गया है लेकिन देखना यह है की क्या ये फिल्म लोगों की उम्मीदों पे खरी उतरती है की नहीं?

Thandel Movie रिलीज के पहले क्या कहा आमिर खान ने?

Bollywood के सुपरस्टार आमिर खान भी मौजूद रहे थे Thandel मूवी के ट्रैलर लॉन्च पर, आमिर खान ने Thandel की खूब तारीफ की और कहा नागा चैतन्य एक बेहतरीन ऐक्टर है ठंडेल की पूरी टीम को आमिर खान ने सुभकामनाए भी दी  

क्या है Thandel की कहानी?

Thandel एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो 2018 मे हुई वास्तविक घटना पर आधारित है, इस कहानी मे कुछ भारतीय मछुआरे को पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार कर लिया था, और उन्हे जेल मे डाल दिया था, जेल मे बंद यह 22 मछुआरे की यह कहानी उनकी भावनात्मक और प्रेरणादायक यात्रा पर आधारित है, जिसमे एक प्रेम कहानी भी शामिल है, जो इस वास्तविकता के साथ प्रेरित है 

Leave a Comment