newshustler.com

BMW M340i: जब Thrill मिले Luxury से, तब होती है Positive Driving Experience!

BMW M340i अगर आप एक ऐसी luxury गाड़ी की तलाश में है जो परफॉर्मेंस और स्पोर्टिनेस में सबसे आगे रहे तो BMW M340i आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। BMW अपने स्टाइल और परफॉर्मेंस में पहले से ही काफी आगे है। हर कोई इंसान चाहता है कि वो भी एक ऐसी लक्जरी गाड़ी खरीदे लेकिन तेई नहीं कर पाते कि कौनसी गाड़ी खरीदे तो आइए जानते है BMW के फीचर्स, परफॉर्मेंस और कीमत जिससे आप अपनी पसंद की गाड़ी चुन सके।

BMW M340i

शानदार एक्सटीरियर एंड स्पोर्टी डिजाइन

BMW M 340i एक glamorous एक्सटीरियर लुक के साथ बनाई गई है। यहां पर गाड़ी के फ्रंट में आकर्षक फ्रंट डिजाइन, किडनी ग्रिल और DRLs के साथ स्टाइलिश LED हैडलैम्पस दिए गई है। स्पोर्टी बंपर और ब्लैक आउट एलिमेंट्स के साथ M एयरोडायनेमिक पैकेज दिया गया है जो आपको ड्राइविंग करते समय सामने के दृश्य स्पष्ट करता है। 

BMW M340i

अगर टायर की बात करे तो यहां पर जेट ब्लैक शेड में डबल स्पॉक 19 इंच के एम लाइट अलॉय व्हील्स एम बेंजिंग के साथ दिए गए है जो गाड़ी को एक प्रीमियम लुक देता है। और गाड़ी के पीछे के हिस्से में दो एग्जास्ट और रियर डिफ्यूजर दिया गया है जिससे गाड़ी का जो आवाज है वो एकदम प्रीमियम और स्पोर्टी महसूस कराता है।

इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स में कोई समझौता नहीं

BMW M 340i के डैशबोर्ड को थोड़ा स्पोर्टि बनाने के लिए कार्बन फाइबर फिनिशिंग दिया गया है। 14.9 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और BMW की सिस्टम पर चलने वाला 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर भी दिया गया है जिसमें आप काफी चीज एड कर सकते है। 16 स्पीकर के साथ 464W का हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम जो आप के मनपसंद गाने से आपको एक बेहतरीन ऑडियो का अनुभव करा सकता है साथ में वायरलेस ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो भी शामिल है।

BMW M340i

यहां पर इलेक्ट्रिक फ्रंट सीटें भी है जिन्हें आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते है। इसके अलावा 12 वोल्ट वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, पीछे की तरफ रियर ऐसी और दो चार्जिंग प्लग आर्मरस्ट भी मौजूद है।

इंजन और परफॉर्मेंस के मामले में कोई मुकाबला नहीं

BMW M340i में 6 सिलिंडर के साथ 3.0 लीटर का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 369bhp के साथ 500Nm का टॉर्क देता है। इसके साथ 2998cc टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन 8 स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 13.02 kmpl दमदार माइलेज देता है। 

इतना ही नहीं यह गाड़ी मात्र 4.4 सेकेंड में 0 से 100kmph की अफलातून गति से सहजता से दौड़ सकती है। इसमें ड्राइविंग मोड की बात करे तो कंफर्ट, इको प्रो, स्पोर्ट और स्पोर्ट+ जैसे मोड्स दिए गए है

सेफ्टी में भी बेहतर

BMW M340i में 6 एयरबैग्स दिए गए है। बेहतरीन स्टोपिंग पावर के लिए M स्पोर्ट ब्रेक दिए गए है इसके अलावा सीट बेल्ट, रनफ्लैट टायर्स के साथ इमरजेंसी स्पेयर व्हील्स, और 360 डिग्री कैमरा जो आपको पार्किंग और रिवर्स पार्किंग में मदद करता है हालांकि यहां पर ADAS सेफ्टी फीचर्स नहीं है लेकिन फिर भी यह एक सुरक्षित कार है।

जैसा परफॉर्मेंस वैसी कीमत

BMW M340i कि कीमत 75.90 लाख ऑन रोड (एक्स शो रूम) से शुरू होती है और टॉप वैरियंट में 90.24 लाख ऑन रोड (एक्स शो रूम) तक जाती है जो कि अगर आप EMI कराते है तो 5 साल के लिए हर महीने 1.45 लाख में पड़ती है।

डिस्क्लेमर: यहां पर दी गई जानकारी इंटरनेट और अन्य प्रचलित माध्यमों से ली गई है कृपया किसी भी प्रकार का निर्णय लेने से पहले BMW M 340I की आधिकारिक वेबसाइट या डीलर से बात करे।

Leave a Comment