IND vs NZ Champions Trophy 2025: ग्रुप A का आखिरी लीग मैच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम मे खेला जा रहा है, जहा पर भारत के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी विराट कोहली अपना 300 वा वन-डे इंटरनेशनल मैच खेल रहे है, और शायद इसी वजह से आज उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मैच देखने आई है। वैसे तो भारत और न्यूज़ीलैंड दोनों टीम सेमी फाइनल के लिए कवॉलीफाय हो चुकी है लेकिन कोन सी टीम अपना लीग मैच का सफर पहेले स्थान पर खत्म करेंगी उस पर रहेंगी फेन्स की नजरे।
Table of Contents

IND vs NZ Champions Trophy 2025: Glenn Philips का अविस्वसनीय कैच
पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक के बाद Virat Kohli आज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मात्र 11 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए हालांकि विराट कोहली ने पॉइंट की तरफ एक शानदार शॉट लगाया था लेकिन ग्लेंन फिलिप्स की बिजली की गति से पकड़े जाने वाले केच ने विश्वभर को जटका दिया है। ग्लेंन फिलिप्स के इस केच ने विराट कोहली को भी आश्चर्यचकित कर दिया था। विराट के आउट होने से भारतीय फेन्स और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी निराश हो गई थी
कैसे पकडा Glenn Philips ने यह केच
ग्लेंन फिलिप्स आज सिर्फ न्यूज़ीलैंड के ही नहीं बल्कि विश्व के बेहतरीन फील्डरों मे से एक माना जा रहा है, और विराट कोहली का यह कैच इनकी प्रतिभा की स्पष्ट प्रमाण देता है। दरहसल IND vs NZ के बीच खेले जा रहे इस मैच मे ग्लेंन फिलिप्स बेकवर्ड पॉइंट पे फील्डिंग कर रहे थे, वही 7 वे ओवर के चौथे बोल पर कोहली ने एक शानदार शॉट पॉइंट की तरफ खेला मगर विराट कोहली का दुर्भाग्य के बीच ग्लेंन फिलिप्स ने बिजली की गति से इस कैच को पकड़ कर विराट कोहली को पवेलियन की और भेज दिया।

ग्लेंन फिलिप्स का यह कैच शानदार रहा मात्र 23m की दूरी पर खड़े फिलिप्स ने इस कैच को 0.62 जीतने कम रिएक्शन टाइम मे पकड़ कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। ग्लेंन फिलिप्स ने यह कारनामा इस टूर्नामेंट मे दूसरी बार कर दिखाया है, इससे पहले Champions Trophy के पहले ही मैच मे मुहम्मद रिज़्वान की बेटिंग पर पॉइंट पर फील्डिंग करके अपनी बाई साइड डाइव लगाकर बिल्कुल इसी तरह का कैच पकडा था